पाकुड़। जिले में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो रहा है। लोग सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं और जान गंवा रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने का खामियाजा हमें ही भुगतना पड़ रहा है। प्रशासन अपने स्तर से विभिन्न माध्यमों से ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर वाहन चालकों में जागरूकता लाने की कोशिश करती रही है। लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाती है।
इसके बावजूद सड़क हादसों का आंकड़ा बढ़ना चिंता जनक है। पिछले साल 2023 में हुए सड़क हादसों के आंकड़ों ने सोचने पर मजबूर कर दिया है। इससे हर किसी को सबक लेने की जरूरत है। पिछले साल समाजसेवी लुत्फुल हक की ओर से नगर थाना में हेलमेट वितरण कार्यक्रम में अधिकारियों की ओर से प्रस्तुत किए गए आंकड़ों ने सबको चौंका दिया था। आंकड़ों के मुताबिक उस वक्त तक जिले में 69 सड़क हादसे हो चुके थे। जिसमें 63 लोगों ने घटनास्थल पर ही जान गंवाया था। वहीं 24 लोग घायल हुए थे। इनमें कईयों की स्थिति काफी नाजुक थी। इन सड़क हादसों में शिकार बने ज्यादातर युवा वर्ग शामिल थे। जिनकी उम्र 18 से 29 वर्ष के बीच थी। आंकड़ों से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के नतीजों का साफ पता चलता है।
यहां समझने वाली बात यह भी है कि सड़क दुर्घटनाओं में युवा वर्ग की संख्या अधिक होती है। इससे कहीं ना कहीं पता चलता है कि आज के युवा पीढ़ी वाहन चलाते वक्त सुरक्षा का ध्यान कम रखते हैं या फिर बिल्कुल भी नहीं रखते। इधर हाल के दिनों की बात करें तो पांच-छह सड़क हादसों ने यातायात करने वाले आम राहगीरों में डर का माहौल बना दिया है। हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में महज बीस घंटे के अंदर चार सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। हिरणपुर में दो और लिट्टीपाड़ा व पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक-एक लोगों की जानें चली गई।
हिरणपुर में गत शनिवार की देर रात गिट्टी लोड तेज रफ्तार वाहन ने दो लोगों को रौंद दिया। जिसमें बिंदाडीह गांव के 25 वर्षीय देबू सोरेन और 45 वर्षीय रामेश्वर मरांडी की दर्दनाक मौत हो गई। इधर लिट्टीपाड़ा के सिमलोंग ओपी क्षेत्र के धरमपुर-सिमलोंग मुख्य सड़क पर धरमपुर बंगला के पास शनिवार देर शाम एक अज्ञात बाइक के चपेट में आकर पटवारा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय मंगल हांसदा की मौत हो गई।
इधर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेजा गांव में रविवार दोपहर करीब 2:00 बजे अज्ञात वाहन के चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार एक बच्चे की मौत हो गई।