Homeपाकुड़35 करोड़ से पाकुड़ सदर प्रखंड में सड़क और उच्च स्तरीय पुल...
Maqsood Alam
(News Head)

35 करोड़ से पाकुड़ सदर प्रखंड में सड़क और उच्च स्तरीय पुल का होगा निर्माण 

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

 

मकसूद आलम@समाचार चक्र

पाकुड़-चुनावों में हम सब ने देखा है हर एक प्रत्याशी जीतने के लिए जनता से खूब वादे करता है लेकिन जीतने के बाद उन वादों का क्या होता है कोई नहीं जानता।विकास के बड़े-बड़े दावे और वादे किए जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद इन दावों और वादों का क्या होगा कोई नहीं जानता। कुछ तो विकास के वादे महज़ जुमले बन कर रह जाते हैं।लेकिन पाकुड़ विधानसभा के विधायक आलमगीर आलम ने अपने कार्यों के दम पर पचीस वर्षों से पाकुड़ पर राज कर रहे है.जेल जाने के बाद उनके पुत्र तनवीर आलम ने विकास कार्यों को रुकने नहीं दिया. जिसका नतीजा है की आज भी पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के एक एक गांव में रह रहे आमजनता उनसे प्यार करते है.पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम के अथक प्रयास से दो दर्जन सड़कों और उच्च स्तरीय पुल की स्वीकृति मिल गई है.जिसका शिलान्यास आगामी मंगलवार को किया जाएगा . इस संबंध में कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम कहते है विकास का विजन होना चाहिए.बिना विजन के क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता.पाकुड़ की आमजनता के दिलों में राज करने वाले आलमगीर आलम ने क्षेत्र का विकास करके दिखाया है.वे सिर्फ वादे नहीं बल्कि वादे पूरा करके दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा विधायक के प्रयास से दो दर्जन सड़कों की स्वीकृति मिली और शिलान्यास कार्यकर्म भी किया जा रहा है.संवेदकों को गुणवत्तापूर्ण काम करने की हिदयात दी गई है.गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.उन्होंने कहा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के एक एक गांव को शहर से जोड़ने का काम किया गया है.आने वाले दिनों में यहाँ के बेरोजगार युवाओं को काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.तनवीर ने कहा पाकुड़ विधानसभा विकास की नई इबारत लिखने जा रही है.

कौन कौन सड़को का होगा कायाकल्प —

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हमरुल नदी पर उच्च स्तरीय पुल से मुख्य सड़क पिरलीपुर तक पथ निर्माण कार्य 154.085 लाख से,लखनपुर बढ़तल्ला आरईओ रोड से पाकुड़ अंडर ब्रिज तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य 311.358 लाख से,पाकुड़ पॉलिटेक्निक पीडब्लूडी रोड से कोलाजोड़ा होते हुए बरहाबाद तक पथ निर्माण कार्य 162.386 लाख से, डीएफओ ऑफिस कोयला रोड से हीरालाल मैडय्या के घर होते हुए कोयला रोड तक पथ निर्माण कार्य 85.123,झिकरट्टी मुख्य सड़क से माडापाड़ा होते हुए लखनपुर हरिजनटोला तक पथ निर्माण कार्य 151.673,बहिरग्राम पत्थरघट्टा पी डब्लू डी रोड से चेंगाडांगा बागानपाड़ा होते हुए बासमाता सीमा खदान पथ निर्माण कार्य 97.565 लाख से,अवलाडांगा मिस्त्री पोखर आर ई ओ रोड से मुस्तफ़ा हुसैन के जमीन होते हुए भवानीपुर पंचायत भवन तक पथ निर्माण कार्य 163.096 लाख से,ग्राम पंचायत सहबाजपुर शाहजहाँ शेख के घर से पुराना सहबाज पुर प्राथमिक विधालय तक सड़क निर्माण कार्य 63.102 लाख से,पाकुड़ -बढ़हरवा मुख्य पथ से जाहेर स्थान होते हुए महादेवपुर गांव के अंतिम छोर तक पथ निर्माण कार्य 109.944,नशीपुर नया ईदगाह से पत्थरघट्टा मिस्त्री टोला तक पथ निर्माण कार्य 288.739, उदयनारायण लड्डू पाड़ा से विक्रमपुर मोड़ तक पथ निर्माण कार्य 576.819,पाकुड़ बल्लभपुर बाईपास पी डब्लू डी पथ से भवानी पुर फूटानी मोड़ होते हुए पाकुड़ लखनपुर आर ई ओ पथ तक पथ निर्माण कार्य 482.186 लाख रूपये से सड़क निर्माण  कार्य प्रारम्भ होगी. वहीं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से सात सड़कों स्वीकृति मिली है सभी का शिलान्यास किया जाना है. वर्ष 2023-24 में पाकुड़ प्रखंड के नवादा से हरिहरा जाने वाली पथ पर डूंगरू नाला में 107.326 रूपये में पुल निर्माण, पोचाथोल पंचायत के बड़ा मोहलान से रंगामटिया जाने वाली पथ पर बड़ा मोहलान नाला में 287.104 रूपये पुल निर्माण, ईलामी सिरसा टोला में तोड़ाई नदी पर 366.420 लाख से उच्च स्तरीय पुल निर्माण, संग्रामपुर डारा नाला पर 389.566 लाख से उच्च स्तरीय पुल निर्माण, ईलामी के पुराना नाला में ईदगाह के निकट 192.981लाख से उच्च स्तरीय पुल निर्माण,गोपीनाथपुर उत्क्रमित उच्च विधालय के निकट 225.832 लाख से उच्च स्तरीय पुल निर्माण, उदयनारायण पुर के नसीपुर से चंडीतल्ला जाने वाली पथ में मसना नदी पर 294.517 लाख से पुल निर्माण कार्य किया जाएगा. इसके लिए मंगलवार और बुधवार को शिलान्यास कार्यकर्म आयोजित किया जायेगा.

क्या होंगे फायदे…..

उच्च स्तरीय पुल और सड़क निर्माण हो जाने से गांव के लोग मुख्यालय से जुड़ जायेंगे. घंटो का सफर मिंटो में तय होंगे.बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.ऑटो- टोटो और छोटी वाहनों का परिचालन हो जाएगा.अगर कोई बेरोजगार गाड़ी खरीदकर परिचालन करते है तो प्रतिदिन आमदनी होगी.मोटर साईकिल गैरेज खुल जायेंगे.दूर दराज के लोगों की आवाजाही होगी.व्यापार के अवसर प्रदान होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments