समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा। लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क पर नवाडीह गांव के समीप शनिवार को एक अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से एक भैंस की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मवेशी मालिक लखीचंद हांसदा समेत सैंकड़ों ग्रामीण आक्रोशित होकर मुवावजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर मुवावजा देने का आश्वासन देने के बाद तीन घंटे पश्चात परिवहन सेवा चालू हुआ। बीडीओ ने कहा कोल कंपनी से वार्ता कर मवेशी मालिक को मुवावजा दिलाया जाएगा। भाजपा नेता शिवचरण मालतो ने कहा कि कोयला ढुलाई के लिए अमड़ापाड़ा शहरग्राम पाकुड़ सड़क है। फिर भी डंफर चालक जल्दी कोयला लोडिंग करने के चक्कर में गाड़ी का नंबर लगाने के लिए हिरणपुर लिट्टीपाड़ा होकर खदान जाता है। जिसका विभाग द्वारा परमिशन भी नहीं दिया गया है। फिर भी इस रूट में नियम कानून को तोड़कर डंपर चल रहा है। विगत एक वर्ष पूर्व भी इस पथ पर डंफर को नहीं चलने देने के पक्ष में लिट्टीपाड़ा में सड़क जाम किया गया था। प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस पथ पर डंपर नहीं चलने दिया जाएगा। फिर भी कोयला डंपर चल रहा है। वहीं महावीर मड़ैया ने कहा कि आए दिन डंपर की चपेट में आने से जानमाल की क्षति होती रहती है और कोयला कंपनी इस पथ की घटना पर मुवावजा देने से इनकार करती है। इसलिए इस पथ पर कोयला डंपर को चलने नहीं दिया जाएगा। मोके पर कृष्णा मड़ैया, राजकुमार मड़ैया सहित सैंकड़ों ग्रामीण सड़क जाम में शामिल थे।