समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़िया। शिशु मंदिर पाकुड़िया में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राधा कृष्ण का स्वरूप में रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा अरुण उदय तथा प्रभात के लगभग 40 भैया-बहनों द्वारा रूप साज सजा में राधा और कृष्णा स्वरूप में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में रविंद्र नाथ घोष के द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया। प्रतियोगिता में भाग ले रहे भैया बहनों की रूप सज्जा सभी को काफी आकर्षित कर रहा था। प्रतियोगिता के उपरांत रूप सज्जा में अव्वल आए भैया बहनों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य ने बाल कृष्ण की जीवनी पर प्रकाश डाल बताया कि उनका जन्म कैसे कब और कहां हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य सहित अभिभावक मौजूद थे।
विज्ञापन

