हिरणपुर । थाना क्षेत्र के हिरणपुर-बरहरवा मुख्य पथ पर बेसिक स्कूल अनुजजा आवासीय विद्यालय हिरणपुर के निकट मंगलवार अहले सुबह साढ़े छह बजे रग्बी बस पलटने से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
वहीं बस के अंदर सीट में यात्री मकबूल शेख (30 वर्ष) बुरी तरह फंसे रहे। जो गंभीर रूप से घायल थे। वहीं भवानी देवी (28 वर्ष) व पीयूष कुमार साहा (6 वर्ष) सहित अन्य यात्री आंशिक रूप से घायल हुए हैं।
उधर सूचना मिलते ही हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, सीओ मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से अंदर फंसे यात्रियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
एएसआई रोशन कुमार एवं बीडीओ की पहल से जेसीबी से फंसे यात्री को निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल यात्री मकबूल शेख को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रग्बी बस संख्या जेएच 02 एवी 0041 बस चाईबासा से राजमहल जाने के क्रम में मिशन ढलान से कुछ ही दूरी पर तीखा मोड़ है। जहां पर बस की बोबलिन हो गई और पिछला सपोर्टिंग टायर के फट जाने से अनियंत्रित हो गई। जिससे रग्बी बस अनियंत्रित हो गई और बेसिक स्कूल के समीप सड़क के बीचोबीच पलटी मार दिया। बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस को बहुत मसक्कत के पश्चात पुलिस ने क्रेन के माध्यम से थाना लाया।