Homeपाकुड़मुकु स्टोन वर्क्स क्रशर प्लांट में नियमों की उड़ाई जाती है धज्जियां
Maqsood Alam
(News Head)

मुकु स्टोन वर्क्स क्रशर प्लांट में नियमों की उड़ाई जाती है धज्जियां

पत्थर खदान में भी होती है नियमों की अनदेखी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। सदर प्रखंड के कालिदासपुर में मुकु स्टोन वर्क्स क्रशर प्लांट में नियमों की अनदेखी कोई नई बात नहीं है।यह तो संजोग ही था कि खनन विभाग की टीम एन वक्त पर पहुंची और गिट्टी लोड कर निकल रही दो ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया। अन्यथा पूर्व की तरह इस बार भी नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए दोनों ट्रैक्टर ओवरलोड गिट्टी लेकर निकल जाती। सूत्रों का कहना है कि मुकु स्टोन वर्क्स क्रेशर प्लांट में अनवरत ट्रैक्टर से गिट्टी लोड करवा कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाता रहा है। यह केवल रात के अंधेरे में ही नहीं, बल्कि दिन के उजाले में भी चलता रहता है। उक्त क्रेशर प्लांट के प्रोपराइटर मुखलेसुर आलम मुफ्फसिल थाना से सटे जानकी नगर गांव की रहने वाले हैं। बताया जाता है कि क्रेशर प्लांट के संचालन में नियमों की हमेशा अनदेखी की जाती है। यह भी बताया जा रहा है कि क्रेशर प्लांट से थोड़ी ही दूर पत्थर खदान में भी नियमों की अनदेखी होती है। पत्थर खदान में भी परिवहन और उत्खनन नियमों की अनदेखी होती है। यहां सुरक्षा के मानकों का भी पालन नहीं होती है। उक्त पत्थर खदान कालिदासपुर हाई स्कूल से थोड़ी ही दूरी पर है। क्रेशर और खदान के संचालन से स्कूल में पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है। उल्लेखनीय है कि खनन विभाग टीम ने 18 दिसंबर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उक्त क्रेशर प्लांट से गिट्टी लेकर निकल रही दो ओवरलोड ट्रेक्टर को पकड़ा था। वहीं खनन विभाग ने ट्रैक्टर मालिक और चालक के साथ-साथ क्रेशर प्लांट के संचालक के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। थाना कांड संख्या 265/23 दर्ज कर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। इधर लोगों का कहना है कि सरकार को राजस्व का चूना लगाने और नियमों की अनदेखी करने वाले ऐसे क्रेशर और खदान संचालकों पर खनन विभाग को कड़ी नजर रखनी चाहिए। इधर मुकु स्टोन वर्क्स के प्रोपराइटर मुखलेसुर आलम से संपर्क नहीं हो पाने की वजह से उनका पक्ष नहीं रखा जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments