राजकुमार भगत@समाचार चक्र
पाकुड़। शनिवार को पुराना समाहरणालय परिसर में ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम के द्वारा चास हाट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कार्यालय का उद्घाटन-सह-परिसंपत्ति वितरण किया तथा
30 क्विंटल बीज माननीय मंत्री ने 40 गांव के किसानों के बीच वितरण किया। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आई केयर परियोजना के अंतर्गत 40 गांव के एक-एक मास्टर ट्रेनर को दो दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरण किया एवं 674 सखी मंडलों को 3 करोड़ 37 लाख का समुदायिक निधि का चेक वितरण किया।ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड में जूट रोजगार से ज्यादा से ज़्यादा ग्रामीण एवं सखी मंडल को जुड़कर आत्मनिर्भर बनना है। सदर प्रखंड के 40 गांव से 5000 किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है तथा सभी किसानों को उन्नत नस्ल का बीज वितरण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आज का समय वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने का है और ऐसे में हमारे क्षेत्र के जूट से जुड़े किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर सके।
किसानों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए आज किसानों को सब्सिडी पर पटसन का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सके इसको लेकर उन्हें ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि ऋण राशि से वे अपने लिए कोई रोजगार कर सकें।उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को हर संभव मदद देने को तत्पर है और आने वाले दिनों में जूट से जुड़े किसानों को कई प्रकार के तकनीकी ज्ञान भी उपलब्ध कराए जाएंगे।मौके पर उप विकास आयुक्त श्री शाहिद अख्तर, डीपीएम प्रवीण मिश्रा, प्रशिक्षक इसरार अहमद सहित अन्य जेएसएलपीएस के कर्मी और कैडर उपस्थित थे।