Homeकोटालपोखरसार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष बने साजन कुमार साह और महासचिव बने...
Maqsood Alam
(News Head)

सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष बने साजन कुमार साह और महासचिव बने राजीव कुमार गुप्ता

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

कोटालपोखर-श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति कोटालपोखर कमिटि का पुनर्गठन रिटायर्ड शिक्षक विनय कुमार भगत की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों लोगों की उपस्थित में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पुराने कमिटि को भंग की घोषणा करते हुए नई कमिटि का पुनर्गठन किया गया।सर्वसम्मति सैकड़ों लोगों ने अपनी सहमति जताते हुए साजन कुमार साह को अध्यक्ष चुना गया।वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए छह व्यक्ति क्रमशः प्रभाकर कुमार भगत (विनोद),ऋषभ सिंह,मनोज कुमार साह (लड्डू),दुर्गेश कुमार साह, राजकुमार साह (शिक्षक),सोनू कुमार भगत को बनाया गया।जबकि राजीव कुमार गुप्ता (महासचिव) एवं संयुक्त सचिव के लिए चार व्यक्ति भोला साह (पूर्व आर्मी) प्रणव कुमार साह,सुमित कुमार साह, पीयूष मिश्रा के नामों की घोषणा की गई।इधर जयंत कुमार टार्जन कोषाध्यक्ष और पूजा प्रभारी के लिए दो व्यक्ति पंकज कुमार गुप्ता एवं रितेश भगत,इसके अलावे बप्पी कुमार साह (सोशल मीडिया प्रभारी) मकसूद आलम (मीडिया प्रभारी) बनाये गए हैं।इधर कार्यक्रम पदाधिकारी के लिए तीन लोगों के नामों की घोषणा की गई जिसमें शंकर साह,तपन कुमार गुप्ता एवं हेमंत भगत,मेला प्रभारी के लिए सात व्यक्ति दिवाकर साह,लाल बहादुर सिंह,आशीष गुप्ता,निखिल सिंह,अर्जुन माली,दीपक कुमार, अमित शर्मा को नियुक्त किया गया है।नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के ओर से समाज के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा गया है,कि समाज के लोगों के द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन में कोई कमी नहीं करेंगे।इधर साजन कुमार साह को अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे।मंदिर का विकास करना हमारी प्राथमिकता में रहेगी।उन्होंने कहा कोटालपोखर के सैकड़ों लोगों ने मुझे जिस उद्देश्य से अध्यक्ष बनाया है उनकी आकाक्षाओं पर हर सम्भव खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments