समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे जिला में हो रही सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के कर्मियों के द्वारा हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी स्कूल संत मारिया गोरेटी हाई स्कूल, तोड़ाई हिरणपुर एवं उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल, मोहनपुर, हिरणपुर के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने, सड़क पर वाहन चलाने सहित नियम एवं तरीके, हेलमेट का उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, हिट एंड रन से मिलने वाले मुआवजा के बारे में, गुड सेमीरिटर्न (नेक नागरिक) के दायित्व एवं अन्य के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें परिवहन विभाग के कर्मियों के द्वारा बताया गया कि माह जनवरी 2025 से जुलाई 2025 तक पाकुड़ जिला अंतर्गत कुल 49 सडक दुर्घटनाएं हुई है। जिसमें कुल 46 लोगों की मृत्यु इस सड़क दुर्घटना में हुई है एवं कुल 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिसका इलाज वर्तमान मे अन्य अस्पताल मे चल रहा है। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में मृत्यु दर में कुल 10 लोगों की जान बचाई गई है और दुर्घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने बताया कि और भी दुर्घटनाएं जिला अंतर्गत घटित ना हो, इसी उद्देश्य से जिला के सभी स्कूल के सभी विद्यार्थियों के द्वारा सड़क परिवहन के सभी नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। वहीं नियमों का पालन करने को लेकर प्रतिज्ञा दिलाई जा रही है। आगे भविष्य मे परिवहन के सभी नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी नियमों का पालन कराने को लेकर भी स्कूल के विद्यार्थी एवं शिक्षकों के द्वारा संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट मो. अजहद अंसारी, आईटी अस्सिटेंट अमित कुमार राम, स्कूल के अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
विज्ञापन
