क्राइम रिपोर्टर@समाचार चक्र
विज्ञापन

पाकुड़। नगर थाना की पुलिस ने भगतपाड़ा से चुराई गई स्कूटी को महज कुछ ही घंटों में ना सिर्फ बरामद कर लिया है, बल्कि घटना में शामिल तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। तीनों पेशेवर अपराधी हैं और इनके खिलाफ चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं में शामिल रहने के आरोप में विभिन्न थानों में मामले दर्ज है। इनमें एक अपराधी पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के रहने वाले हैं। दो अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलपोखर तथा जानकीनगर के रहने वाले हैं। नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए कहा है कि धनुषपूजा के रहने वाले प्रसेनजीत मरांडी ने भगत पाड़ा स्थित बाल विद्यापीठ विद्यालय के सामने से 14 सितंबर को उनकी स्कूटी चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर कांड संख्या 250/2025 दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। यह टीम अलग-अलग जगहों पर वाहन चेकिंग में लग गई। इसी दौरान पता चला कि चुराई गई स्कूटी के साथ तीन लड़कों को केकेएम कॉलेज के रास्ते देखा गया था। इसके बाद इस रास्ते पर नजर रखना शुरू किया। तभी रात्रि करीब 12:30 बजे तीन लड़कों को स्कूटी में जाते देखा गया। तीनों को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान स्कूटी का सत्यापन किया गया। तीनों ने भगत पाड़ा स्थित बाल विद्यापीठ विद्यालय के सामने से स्कूटी चोरी करने की बात को स्वीकार किया। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगालने पर सभी पेशेवर अपराधी निकले। इनमें पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के रहने वाले शुभम प्रसाद, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलपोखर के रहने वाले रोनी शेख और जानकी नगर के रहने वाले बिट्टू शेख शामिल है। नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने कहा कि शुभम प्रसाद के खिलाफ पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और डकैती के आधे दर्जन कांड दर्ज है। इधर बेलपोखर के रहने वाले रोनी शेख के खिलाफ नगर थाना और मुफस्सिल थाना में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। जबकि बिट्टू शेख के खिलाफ भी नगर थाना और मुफस्सिल थाना में तीन कांड दर्ज हैं। वहीं गठित विशेष टीम में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार तथा मिथुन रजक, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार राय भी शामिल थे।
विज्ञापन
