समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा -थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क रांगा गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनो को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया।जहां डॉक्टरों द्वारा दोनो का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एक व्यक्ति को रेफर कर दिया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के झेनागाड़िया गांव निवासी नसीम अंसारी 30 वर्ष सहित एक अन्य व्यक्ति को बैठा कर अपने मोटरसाइकिल संख्या जेएच 16 एच 8741 से लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हटिया से अपने घर जा रहा था कि हिरणपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात स्कोर्पियो ने सामने से टक्कर मार दिया।जिससे मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया।वहीं मोटरसाइकिल में सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश बेसरा ने बताया की घटना में नसीम अंसारी का पैर टूट गया है। जिसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ भेज दिया है।वही दूसरा व्यक्ति को मामूली चोटें आई है। इलाज के उपरांत घर भेज दिया गया।