समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार बिमल ने सोमवार को सिंगलोम ओपी थाना का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीपीओ ने सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए आमजनता से सीधे संपर्क रखने को कहा है।
उन्होंने कहा आमजनता थाना में बेझिझक, बिना कोई खौफ और डर के थाना तक पहुंचे इस के लिए थाना पहुंचे फरियादियों से सम्मानपूर्वक पेश आएं। उन्होंने थाने में लंबित मामलों के निष्पादन में किसी प्रकार की शिथिलता नही बरतने का दिया। साथ ही अपराधियों के खिलाफ अभियान को और तेज करने, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं रात्रि व दिवा गश्ती को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न मामलों से संबंधित अभिलेखों अपराध पंजी सहित अन्य पंजियों का अवलोकन किया। साथ ही ओपी थाना परिसर में बने शौचालय का उद्घाटन एसडीपीओ अजीत कुमार विमल व मुखिया जोसेफ मालतो ने फीता काटकर किया।
मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर एसआर दास, थाना प्रभारी सत्यदेव प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।