हिरणपुर। एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने शुक्रवार को हिरणपुर थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि से कई आवश्यक जानकारी लिया एवं कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर सामंजस्य व रिश्ते के साथ-साथ विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखना पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने लंबित कांडों का समय पर निपटारा करने के लिए कहा। साथ ही अपराध नियंत्रण करने की सख्त हिदायत दी। इसके अलावा क्षेत्र में नियमित रूप से गश्ती करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना परिसर का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हिरणपुर में जल्द नए थाना भवन का निर्माण होना है।
मौके पर एसआई सत्यदेव प्रसाद, एएसआई शौकत अली, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहें।