पाकुड़। पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ की ओर से शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में आयोजित सीनियर क्रिकेट सुपर लीग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 04 जनवरी यानी कल शनिवार को आयोजित होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार शिरकत करेंगे। इस संबंध में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गणपत सिंह ने बताया कि आयोजित सीनियर क्रिकेट सुपर लीग का पहला सेमीफाइनल दो जनवरी को आयोजित किया गया। दूसरा सेमीफाइनल 03 जनवरी यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच का आयोजन 04 जनवरी को होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार होंगे। उन्होंने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को संघ मित्रा और हरिणडांगा क्रिकेट क्लब के बीच होने जा रहा हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर इस मैच का आनंद लें।