समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को देख दूसरे पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे हैं।उपरोक्त बातें कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार उर्फ बोलाई सरकार ने मीडिया से कही हैं।उन्होंने कहा विगत दिनों वंशराज गोप के नेतृत्व में दूसरे पार्टी के काफी लोगों ने मंत्री के हाथों कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।परंतु वंशराज गोप के बयान को कुछ पोर्टल न्यूज़ में तोड़ मरोड़ कर पेश किया है।वंशराज गोप ने इसकी कड़ी निंदा की है।वंशराज ने बताया कि झामुमों जिला अध्यक्ष श्याम यादव पितातुल्य है,मैं उनको दिल की गहराईयों से सम्मान करता हूँ।उनके बारे में जो कुछ भी लिखा गया है मैं सभी बयानों का खण्डन करता हूं। ये सब किसी साजिश के तहत किया गया है जिससे मेरा न तो व्यक्तिगत और ना ही राजनीतिक तौर पर कोई लेना देना है। जिस किसी ने भी मेरा नाम लेकर झामुमों जिला अध्यक्ष को बदनाम करने का प्रयास किया है उसपर कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।वंशराज ने यह भी बताया कि झामुमों जिला अध्यक्ष से मेरा वक्तिगत संबंध बहुत ही अच्छा है।ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा हूँ।