कोटालपोखर-साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत कोटलपोखर बिरसा मुंडा युथ यूनिटी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला श्रीकुण्ड क्रिकेट टीम और कोटालपोखर क्रिकेट टीम के बीच रोमांचित मुकाबला हुआ। कोटालपोखर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोटालपोखर की टीम ने कुल 16 ओवर में सभी विकेट गंवा कर 130 रन पर सीमट गए। जबकि श्रीकुण्ड के धुरंदर बल्लेबाजों ने छह विकेट गंवा कर बारह ओवर और एक बॉल पर 136 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
श्रीकुण्ड क्रिकेट टीम के रोहित और बिजय की शानदार जोड़ी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक रोहित ने 52 रन और बिजय ने 33 रन बनाए। जबकि कोटालपोखर की टीम से सर्वाधिक विवेक 33 रन और इंद्रजीत 20 रन बनाए।
इधर खेल को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। फाईनल मुकाबला में बतौर चीफ गेस्ट कोटालपोखर पंचायत की मुखिया सेरोफिना, पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार साह, पूर्व उप मुखिया विजय कुमार साह, विकास यादव, ईकबाल अंसारी, रिटायर्ड आर्मी बिजय कुमार साह, ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश साह सहित उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य आदि मौजूद थे।

अतिथियों ने वीर बिरसा मुंडा की तस्वीर पर बारी बारी से माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की। वीर बिरसा मुंडा यूनिटी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। विजेता और उप विजेता टीम सहित मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरिजी के खिलाड़ियों को बारी बारी से सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने यूनिटी के सदस्यों की खेल आयोजन को लेकर सराहना की। अतिथियों ने कहा कोटालपोखर में काफी पहले से खेल का आयोजन किया जाता था। लेकिन कुछ वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट बन्द हो गया था। परंतु स्थानीय युवाओं ने टूर्नामेंट के आयोजन कराने की कमर कसी और सफलतापूर्वक आयोजन भी कराया गया है।
एक्सपर्ट के अनुसार, क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे खेलते रहने पर आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। वास्तव में इस खेल से आपकी बॉडी को नेचुरल टोन मिलता है, जिस वजह से आपको जिम जाकर पसीना बहाने की जरूरत नहीं होती है। और अगर खिलाड़ी बेहतर ढंग से प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें राज्य के अलावे रणजी ट्राफी में किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा। इसलिए नियमित खेल का प्रेक्टिस करते हैं, सफलता जरूर मिलेगी।
कार्यक्रम को सफल करने में ये है युवाओं की टीम….
वीर बिरसा मुंडा यूथ यूनिटी के अध्यक्ष प्रणव कुमार साह, सचिव मनीष सिंहा, उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार साह और निर्झर नियोगी, कोषाअध्यक्ष सुनील शेखर गुप्ता, संगठन प्रभारी संगम साह, अजय राउत के अलावे सदस्य के रूप में तनवीर अंसारी, आशीष गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, दीपक घोष, सत्यम साह, अनूप साह, सुमित गुप्ता, अमन राउत, गौरव राउत, इंद्रजीत शर्मा, सौरभ राजवंशी, सूरज माली, अमन साह, ऋषभ सिंह, सद्दाम अंसारी, फिरोज अंसारी, अमित साह, अनूप कुमार, विवेक साह एवं सांवरिया माली ने अहम भूमिका निभाई।