समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। शिक्षा ही एक मात्र ऐसी चीज है, जिसके बांटने से घटती नहीं, बल्कि बढ़ती है। इसी सोच और लक्ष्य को लेकर सिंधीपाड़ा के रहने वाले शुभम मध्यान प्रयास में जुटे हैं। अपने कोचिंग सेंटर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ बेहतर परिणाम दिलाने का प्रयास भी किए जा रहे हैं। दरअसल शुभम मध्यान ने खुद का क्वेश्चन बैंक लॉन्च किया है। इसको लेकर शुभम काफी उत्साहित है और बच्चों को बेहतर परिणाम दिलाने की उम्मीद बनाएं हुए हैं। इस संबंध में शुभम मध्यान ने बताया कि इस क्वेश्चन बैंक को पहली बार छात्रों के लिए लांच किया है। जिसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर परिणाम दिलाना है। मैं सिंधीपाड़ा में जेनरेशन जेड क्लासेज के नाम से कोचिंग सेंटर चलाता हूं। अभी सबसे पहले गणित के क्वेश्चन बैंक को लॉन्च किया है। इस किताब में कुल मिलाकर 432 प्रश्न है। इसे खासकर जैक के दसवीं बोर्ड एग्जाम एवं कॉम्पिटेटिव एक्जाम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। शुभम मध्यान ने बताया कि पाकुड़ शहर में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि किसी इंस्टिट्यूट ने अपनी खुद की किसी किताब को पब्लिश किया हो। वहीं शुभम मध्यान का कहना है कि वह पूरे झारखंड राज्य में सभी जिलों में इस क्वेश्चन बैंक को पहुंचाएंगे। ताकि विद्यार्थी अपनी तैयारी को अच्छे से कर सके।इसके बाद जेनरेशन जेड क्लासेस पाकुड़ की इकलौती ऐसी कोचिंग इंस्टिट्यूट बन जाएगी, जो बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ अपने खुद की किताबें भी पब्लिश करती है। जिससे उनके शहर के विद्यार्थी और भी अधिक अंक बोर्ड एग्जाम में प्राप्त कर सकेंगे।
