पाकुड़ । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत फरक्का नुरुल हसन कॉलेज के ऑडिटोरियम में सर्वधर्म सम्मेलन के तहत पुरोहित और मौलवियों के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरक्का यूनिट के द्वारा किया गया था। जिसमें आर्थिक सहयोग पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फुल हक द्वारा किया गया था। हजारों की संख्या पुरोहित और मौलवी सहित प्रबुद्ध नागरिक एवं समाजसेवी मौजूद थे।
समाजसेवी लुत्फुल हक ने उपस्थित पुरोहित और मौलवी को क्रमशः लूंगी, साड़ी, धोती, बर्तन आदि देकर सम्मानित किया गया।
लुत्फुल हक ने कहा की मैंने गरीबी को अपने घर के आंगन से देखा है। गरीबों की होने वाले परेशानियों को मां की गोद में देखा है। इसलिए अपने इनकम का आधे रुपये गरीबों में खर्च कर देता हूँ। खाली हाथ आये हैं और खाली हाथ इस दुनिया से चले जायेंगे।
मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी के अलावे सीनियर एडवोकेट रबीउल आलम, सीनियर एडवोकेट अकबर अली, एनामुल कबीर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।