Homeपाकुड़समाजसेवी यार मोहम्मद ने तीन गाँव में बांटे दर्जनों कम्बल
Maqsood Alam
(News Head)

समाजसेवी यार मोहम्मद ने तीन गाँव में बांटे दर्जनों कम्बल

कड़ाके की ठंड की वजह से बांटा गया कम्बल-यार मोहम्मद

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़ -शायर ने किया ही खूब लिखा है किसी की ज़िंदगी में खुशियाँ अपलोड करके तो देखिए,बदले में सैंकड़ों दुआएँ आएगी आपकी।इन दिनों कड़ाके की ठंड अपने शबाब पर है।हर तरफ लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहन रहे हैं।लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है.ठंड को देखते हुए पत्थर कारोबारी सह समाजसेवी यार मोहम्मद ने सदर ब्लॉक के चेंगाडांगा और नगरनबी पंचायत अंतर्गत बासमता,राजबांध एवं भिटकु टोला में गरीब लोगों के बीच न्यू थ्री स्टार के मालिक समाजसेवी यार मोहम्मद उर्फ यारी ने कम्बल वितरण किया।उन्होंने कहा की एक दर्जन गांव में कम्बल वितरण किया जाना है।उन्होंने कहा लगभग पंद्रह सौ कम्बल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है।वहीं पत्थर कारोबारी सह समाजसेवी यार मोहम्मद ने कहा की गरीबों की मदद सच्ची मानव सेवा है।यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा। जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है।इस कड़ाके भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा नेक काम कुछ नहीं हो सकता। इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है।इससे गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियत में शामिल है.मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने नही दिया जाएगा.जरूरतमंद असहायों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है.उन्होंने बताया कि यह कार्य विगत कई वर्षों से करते आ रहा हूं और भविष्य में भी जारी रहेगा.कहा कि गरीब व निर्धन, असहायों को सर्दी से बचाव के लिए बासमता,राजबांध,भिटकुटोला में कम्बल वितरण किया गया है।इधर कम्बल वितरण कार्यक्रम में ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष समद सेख ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र के गरीबों को मदद करने का निर्देश दिया है।उनके कार्यकाल में क्षेत्र में काफी विकास हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments