Homeपाकुड़दादपुर के मेहंदीपुर में लगेगा सौर ऊर्जा संयंत्र, भूमि का किया निरीक्षण
Maqsood Alam
(News Head)

दादपुर के मेहंदीपुर में लगेगा सौर ऊर्जा संयंत्र, भूमि का किया निरीक्षण

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने सदर प्रखंड के दादपुर पंचायत के मेहंदीपुर गांव में पौधारोपण किया। कार्यक्रम के पश्चात सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने को लेकर भूमि का निरीक्षण किया।

विज्ञापन

add

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि हम लोग सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर बिजली की कमी को दूर कर सकते हैं। पूरे देश और प्रदेश में बिजली की लगातार खपत बढ़ रही है, ऐसे में उत्पादन क्षमता भी बढ़ाना होगा। इसलिए पाकुड़ भी अब बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है। हम लोग सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इसका निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजें। ताकि यहां पर हम लोग सौर ऊर्जा संयंत्र आसानी से लगा सके।

विज्ञापन

polytechnic

एसपी निधि द्विवेदी ने कहा कि उन्नत पाकुड़ और विकसित पाकुड़ को आगे ले जाने के लिए हम सबको मिलकर पहल करना होगा। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण करना जरूरी है। अपराध पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता है।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि हम लोग पर्यावरण को पहले प्रदूषित होने से बचाएंगे। इसके लिए पौधारोपण काफी आवश्यक है। हम लोग जो ऑक्सीजन लेते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं, आज वह ऑक्सीजन हमें वृक्ष से ही प्राप्त होती है। इसलिए हम लोगों को वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पाकुड़ विधानसभा में झारखंड कैबिनेट से एक महत्वपूर्ण सड़क जो कुसमा फाटक मेहंदीपुर पाली गगन पहाड़ी होते हुए पश्चिम बंगाल को जाएगी, उसकी स्वीकृति झारखंड कैबिनेट से प्रदान की गई है। उक्त सड़क पर आरईओ सड़क थी। अब उसे पीडब्ल्यूडी में स्थानांतरित भी कर दिया गया है। इसके लिए पाकुड़ जिला प्रशासन को झारखंड सरकार बधाई के पात्र है।

मौके पर साहिबगंज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बरकत खान, पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिलाल शेख, मो. दिलदार, मो. शफातउल्ला सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments