Homeपाकुड़एसपी ने थाना का किया निरीक्षण, दिया जरूरी निर्देश
Maqsood Alam
(News Head)

एसपी ने थाना का किया निरीक्षण, दिया जरूरी निर्देश

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

ललन झा@समाचार चक्र

अमड़ापाड़ा। एसपी निधी द्विवेदी ने बुद्धवार को थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण व जांच के दौरान थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की गई । लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश थाना प्रभारी अनुप रोशन भेंगरा को दिया गया। एसपी ने थाना क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने तथा विधि- व्यवस्था संधारण के संदर्भ में भी आवश्यक निर्देश दिया थाना प्रभारी को दिया। थाना कार्यालय में संधारित निरीक्षक पंजी, दागी पंजी, सीडी पार्ट 03, सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के सक्रिय अपराधकर्मियों की विवरणी के अतिरिक्त अन्य संचिकाओं व पंजीयों के संधारण, रख रखाव की भी जांच की गई। थाना भवन एवं थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश पुलिस कप्तान ने दिया । मौके पर थाना-प्रभारी सहित अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

alternatetext

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments