समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पुलिस अधीक्षक हृदिप पी जनार्दन ने मंगलवार को अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों संग मासिक अपराध गोष्ठी की। जिसमें रामनवमी एवं सरहुल का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर समीक्षा हुई। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों की निगरानी ड्रोन से करें। उपद्रवी और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें। भड़काऊ या अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाएं। पुलिस अधीक्षक ने भड़काऊ या अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया। थाना प्रभारियों को शांति समिति की बैठक आयोजित करने को कहा। अपराध गोष्टी में साल 2018 के पूर्व लंबित कांडों एवं आईटी एक्ट से संबंधित कांडों की समीक्षा हुई। पुलिस अधीक्षक ने अवैध कोयला, बालू एवं पत्थर के उत्खनन और परिवहन पर हर हाल में अंकुश लगाने को कहा। लॉटरी एवं जुआ पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया। पुलिस मुख्यालय के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन करने को कहा। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव, स्कूल एवं कॉलेज में जन सहयोग समिति के माध्यम से सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, बाल विवाह, नशा पान आदि के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने नगर एवं मुफस्सिल थाना में क्यूआर एवं ई बीट पेट्रोलिंग लागू किए जाने की बात कही। अन्य थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित कर सूची उपलब्ध करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने मोटरसाइकिल चोरी, गृह भेदन एवं चोरी की अन्य घटनाओं पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए कांडों के उद्भेदन का भी निर्देश दिया। अपराध गोष्टी में टीबी उन्मूलन को लेकर 50 मरीजों को गोद लेने का संकल्प भी लिया गया।