Homeपाकुड़एसपी ने नव प्रोन्नत 39 एएसआई को लगाया स्टार, दायित्वों का कराया...
Maqsood Alam
(News Head)

एसपी ने नव प्रोन्नत 39 एएसआई को लगाया स्टार, दायित्वों का कराया बोध

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सोमवार को नव प्रोन्नत 39 एएसआई को वर्दी में स्टार लगाकर जिला स्तर से प्रोन्नति आदेश निर्गत किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस केंद्र में आयोजित पीपिंग समारोह में सभी एएसआई को स्टार प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने नव प्रोन्नत एएसआई को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उन्हें दायित्वों का बोध भी कराया। उन्होंने कहा कि नव प्रोन्नत सभी एएसआई के लिए नई जिम्मेदारी है। इसे इमानदारी से निभाना है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि अब आपके सामने नई जिम्मेवारियां और नई चुनौतियां भी आ गई है। आपके सामने खुद को स्थापित करने और आगे बढ़ने की चुनौतियां हैं। यहां तक पहुंचने के लिए जिस तरह से आपने मेहनत की, आगे भी करते रहना है। अनुशासन के साथ जिम्मेवारियों का निर्वहन करना है। यह आपकी सफलता के रास्ते को प्रशस्त करेगा। आगे बढ़ने के लिए अनुशासन और ईमानदारी बेहद जरूरी है। इसलिए अनुशासन और ईमानदारी का हमेशा ध्यान रखें। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने यह भी कहा कि झारखंड पुलिस के मूल्यों का हमेशा ध्यान रखें। पुलिस विभाग पर किसी भी तरीके से आपके जरिए सवाल नहीं उठाना चाहिए। आप अपने कार्यशैली से आम जनता के साथ बेहतर संबंध बनाएं। फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें न्याय दिलाने का काम करें।

इन्हें प्रदान किया स्टार

रोहित कुमार भंडारी, चंदन कुमार, कालेश्वर साव, अमित कुमार राय, नैमूल अंसारी, शांति देवी, विष्णु कुमार साह, अशोक कुमार दास, मो. उमर फारूक, गौर चंद्र दास, राजेश कुमार सिंह, नीलम कुमारी, संजू कुमारी, स्वपना कुमारी, हरिवंश साव, संजय प्रसाद गुप्ता, शंकर साह, सुरजमल कुमार पासवान, अखिलेश राम, भोला राम, मो. शाहिद, बसंत कुमार महतो, महादेव चौधरी, सुरेश गोप, निलनाथ सिंह, श्लोक कुमार पांडेय, मजनू राम, सत्येंद्र कुमार सिंह, चरखु सिंह, अनंत राम, सालवाहन भगत, नरेश मरांडी, हीरालाल सोरेन, होपना मरांडी, संजीव कुमार टुडू, प्रेम मरांडी, अभिदान बारला, मिर्जा तिग्गा, ऋतुल कुमार शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments