समाचार चक्र संवाददाता
साहेबगंज/कोटालपोखर-जुआ,शराब,लॉटरी सहित गलत कार्य करने वालों पर साहेबगंज पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।ऐसे अवैध धंधेबाज सावधान हो जाएं।उपरोक्त बातें जिले के पुलिस कप्तान नौशाद आलम ने कोटालपोखर थाना निरीक्षण के दौरान मीडिया कर्मियों से कहीं।एसपी ने शनिवार देर शाम अपने पदस्थापन के बाद पहली बार कोटालपोखर थाना का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम बारीकी से थाना का निरीक्षण किया। किचन शेड और थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश थाना प्रभारी सतीश कुमार को दिया।वहीं पुलिस जवानों और पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया।एसपी ने जवानों और पदाधिकारियों की समस्सया से अवगत हुए।एसपी ने कहा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा प्रदान करना हमारा कर्तब्य है।भयमुक्त वातावरण में महिलाएं बाजार और गांव घूम सकती है। कोटालपोखर थाना क्षेत्र पश्चिम बंगाल और पाकुड जिले के सीमाई क्षेत्र में बसा है।इस लिए इस पर विशेष फोकस रहता है।एसपी ने कहा आमजनता और पुलिस के बीच बेहतर सम्बंध बना रहे इसपर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।रात्रि पेट्रोलिंग में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। एसपी ने थाना की विभिन्न समस्याओं को भी जाना। साथ ही समस्याओं के निपटारा को लेकर संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देश किया गया।एसपी ने बताया कि राजमहल और साहेबगंज में महिला कोषांग का गठन किया गया है,ताकि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर कंट्रोल किया जा सके।उन्होंने कहा जिले की ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे है इसके लिए मेजर को ट्रैफिक इंचार्ज बनाया गया है।इस लिए जिले में घुमघुमकर चरमराई ट्रैफिक व्यस्था को बेहतर करेंगे।आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रहेगी।अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी जाती है कि वे मुख्यधारा से जुड़ जाए या जिले को छोड़ दें।अगर कोई भी अपराधी किसी भी तरह की घटना को अंजाम देते है तो वैसे अपराधियों को ढूंढ कर निकाला जाएगा।मौके पर बड़हरवा प्रक्षेत्र के इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार,थाना प्रभारी सतीश आशीष,सिवदोय तिर्की सहित जवान मौजूद थे।
कोटालपोखर के स्थानीय लोगों ने एसपी का गर्मजोशी से किया स्वागत—
जिले के पुलिस कप्तान नौशाद आलम ने कोटालपोखर थाना का औचक निरीक्षण किया।उस दौरान स्थानीय लोगों में बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।स्वागत करने वालों में विकाश कुमार भगत,गुलाम रब्बानी,विश्वजीत साह, राजेश कुमार साह,सज्जाद अंसारी सहित युवा मौजूद थे।

