Homeपाकुड़अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाए, शिकायतों पर करें त्वरित कार्रवाई-...
Maqsood Alam
(News Head)

अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाए, शिकायतों पर करें त्वरित कार्रवाई- एसपी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। जिसमें अगस्त माह में किए गए कार्यो की समीक्षा के उपरांत सभी थाना तथा ओपी प्रभारी एवं संबंधित शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने 10 सितंबर को आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान प्राप्त सभी 86 आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर जांच उपरांत एक सप्ताह के अंदर उचित कार्रवाई करने का आदेश संबंधित थाना एवं ओपी प्रभारी को दिया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि आमजनों से व्हॉट्सएप, ईमेल एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण करने हेतू पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक (मु) के नेतृत्व में जन शिकायत कोषांग का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने थाना में आने वाले शिकायतकर्ता को बिना परेशान किए उनकी समस्या को प्रथमिकता के आधार पर सुनने एवं जांच उपरांत त्वरित निराकरण करने का आदेश दिया। अगस्त महीने में प्रतिवेदित सभी कांडों का विस्तृत समीक्ष के बाद लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस निरीक्षक को लंबित सभी पर्वेक्षण प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने अवैध कोयला, बालु या पत्थर के उत्खनन या परिवहन या फिर भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगाने हेतू जिला खनन पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से छापामारी अभियान चलाने को कहा। अवैध कार्यों मे संलिप्त व्यक्तियों पर विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।अतिरिक्त पटरा या एंगल लगाकर एवं बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के संचालित खनिज माल वाहक वाहनों को जप्त कर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा गया। वहीं एंगल या पटरा को कटवाने का निर्देश दिया गया। थाना क्षेत्र के उपद्रवियों, आदतन शरारती तत्वों तथा सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने लूट, डकैती, चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतू नियमित रूप से एंटी क्राइम चेकिंग करने का भी निर्देश दिया। बैंक तथा एटीएम, ज्वैलरी शॉप जैसे स्थानों के आस पास पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमण करते रहने का निर्देश दिया। थाना प्रभारियों को अपने स्तर से विशेष अभियान चलाकर लंबित वारंट या कुर्की का निष्पादन करने का आदेश दिया गया।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों, बलों के आवासन हेतू चिन्हित स्थानों पर पानी, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच चलाने का भी सख्त निर्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments