समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। जिसमें माह अप्रैल में किए गए कार्यों की समीक्षा के उपरांत सभी थाना, ओपी प्रभारी, संबंधित शाखा प्रभारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की विवरणी के समीक्षा में पाया कि माह अप्रैल 2025 में कुल 104 कांड प्रतिवेदित हुआ है एवं कुल 117 कांडों का निष्पादन किया गया। वर्ष 2020 एवं 2021 के लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा के पश्चात संबंधित थाना प्रभारी को माह मई के अंत तक लंबित कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वहीं वर्तमान में लंबित कुल 393 कांडों की संख्या को घटाकर माह मई के अंत तक 350 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वहीं डकैती, लूट, छिनतई, चोरी, गृहभेदन जैसी घटनाओं पर अकुंश लगाने एवं थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिया। थाना तथा ओपी में लंबित कांडों का नियमित रूप से समीक्षा करने एवं संबंधित अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतू सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक प्रभाग को निर्देशित किया गया। अवैध खनिजों का परिवहन के विरुद्ध नियमित रूप से छापामारी अभियान चलाए जाने एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत आवश्य कारवाई करने का निर्देश दिया गया। पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर एवं जगह बदल-बदल कर वाहन इत्यादि की सघन जांच करवाने हेतु निर्देशित किया गया।थाना में लंबित वारंट, परिवाद, पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन से संबंधित लंबित मामलों को निर्धारित समय के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। वहीं सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर चालक का हेलमेट, सीट बेल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस इत्यादि की जांच करने तथा ड्रंकन ड्राईव के विरुद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया। इधर 22 मई को पहलगांव में हुए आतंकवादी घटना एवं वर्तमान में पाकिस्तान से चल रहे मतभेद के मद्देनजर सभी थाना, ओपी प्रभारी को अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि पर सतत निगरानी रखने एवं सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।