हिरणपुर । प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मवेशी हाट परिसर में हो रहे रामनवमी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में बजरंगबली कमेटी हिरणपुर के साथ बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने रामनवमी पूजा एवं अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों पर कमेटी से जानकारी ली।
इसको लेकर कमेटी के अध्यक्ष राजेश भगत ने बताया कि आगामी गुरुवार को रामनवमी है। शुक्रवार 31 मार्च को अखाड़ा सह झांकी निकाली जाएगी। इसके लिए कमेटी द्वारा काफी संख्या में स्वयसेवकों की चयन किया है। इस दौरान स्वयंसेवक ड्रेस कोड में अपने सेवा देंगे। आयोजित अखाड़ा में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगे। थाना प्रभारी को अखाड़ा जुलूस की तय रूट चार्ट से अवगत कराया गया।
वहीं मवेशी हाट में आयोजित मेला, भजन संध्या के अलावे विभिन्न कार्यक्रमों पर जानकारी दी गई। थाना प्रभारी ने कमेटी के सदस्यों को रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कई दिशा निर्देश दिया।
मौके पर पिंटू भगत, बापिन यादव, अजय यादव, राजकुमार बागती, सुमित भगत, चंदन भगत, बाबुराम दास, विकास दास, कृष्णा साहा आदि सदस्य मौजूद थे।
इसे भी पढ़े-
- रमजान उल मुबारक का पहली जुम्मा इस्लाम अकीदतमंदों ने शांतिपूर्ण ढंग से अदा की
- दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
- होमियोपैथी चिकित्सक ने गरीबों की जांच कर व मुफ्त दवा देकर मनाई पिता की पुण्यतिथि
- ढोल नगाड़े के साथ निकाला गया भव्य कलश यात्रा
- केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद, ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और मार्ग विस्तार को लेकर सौंपा ज्ञापन
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, महिलाएं बढ़ चढ़कर ले रही हिस्सा
- दो हाईवा के आमने सामने टक्कर से पान दुकान क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे चालक
- तालाब व डोभा निर्माण में गड़बड़ी, वृक्षारोपण में जमीन घोटाले की आशंका
- प्रधानाध्यापिका ने ही बेची थी किताबें, बीईईओ ने डीएसई को सौंपा रिपोर्ट