समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सोमवार को रेलवे कॉलोनी से रामनवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर रूट चार्ट का निरीक्षण किया।
इस दौरान श्री श्री 108 बजरंगबली अखाड़ा समिति रेलवे कॉलोनी के सदस्य भी मौजूद थे। थाना प्रभारी ने शोभा यात्रा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए रूट चार्ट के मुताबिक विभिन्न रास्तों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस गंभीरता से काम कर रही है। शोभा यात्रा के लिए सारे रास्ते को सुविधा संपन्न कराया जाएगा। ताकि शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु को सहूलियत हो।
थाना प्रभारी ने कहा कि रामनवमी में श्रद्धालुओं के लिए आवागमन में संभावित सारी समस्याओं को दूर किया जाएगा। मौके पर हिसाबी राय सहित अन्य मौजूद थे।