समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। जिला के बहरमपुर थाना अंतर्गत एक गांव में सौतेले पिता ने नाबालिग बच्ची को हवस का शिकार बनाया। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित बच्ची कक्षा अष्टम की छात्रा है। उसकी उम्र 14 बताया जा रहा है। यह यौन उत्पीड़न की घटना की जानकारी पीड़ित बच्ची ने खुद व्हाट्सएप पर आईसी उदय शंकर घोष के मोबाइल पर दी। इसके बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। आईसी उदय शंकर घोष ने बताया कि सोमवार की शाम पीड़ित नाबालिग लड़की ने अपने व्हाट्सएप के माध्यम से एक मैसेज भेजा कि उसके ही सौतेले पिता के द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तहकीकात शुरू किया और एक महिला पुलिस अधिकारी को भेज कर असलियत का पता लगाने को कहा। पुलिस को पीड़ित नाबालिग लड़की ने बताया कि उसकी मां दूसरे के यहां रहती हैं। इसी का फायदा उठा कर सौतेले पिता ने उसके साथ कुकर्म किया है। पुलिस ने उसकी मां के शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए सौतेले पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
