Homeपाकुड़बैठक में धरना प्रदर्शन की सफलता पर चर्चा, बनी रणनीति
Maqsood Alam
(News Head)

बैठक में धरना प्रदर्शन की सफलता पर चर्चा, बनी रणनीति

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। प्रखंड के धनुषपूजा स्थित प्रखंड कार्यालय में झामुमो प्रखंड समिति की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुस्लेउद्दीन शेख ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला मुख्यालय के गोकुलपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने आगामी 27 मई को आयोजित होने वाली एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा किया गया। एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मुस्लोद्दीन शेख़ ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने बिना सरना धर्म कोड, आदिवासी धर्म कोड लागू किए जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है, जो कि भाजपा की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। हमारी पार्टी और हमारे नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने हमेशा से आदिवासी हितों व अधिकारों की रक्षा की लड़ाई लड़ी है। आज समय आ गया है कि अगर सरना धर्म कोड नहीं मिलता है, तो हमारी पार्टी पूरे राज्य में जातिगत जनगणना नहीं होने देगी। इसके विरोध में हम सभी आगामी 27 मई को भारी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। मौके पर प्रखंड सचिव राजेश सरकार, उपाध्यक्ष अजफरूल शेख, रामसिंह टुडू, इस्माइल रहमान, कोषाध्यक्ष पतरस मरांडी, नजरुल इस्लाम,बसीर शेख, सत्तार शेख, उत्पल तिवारी, दयानंद भगत, मुशर्रफ हुसैन, रेजाउल शेख, महबूब आलम, लालचंद शेख, बक्कर शेख, लखन हेंब्रम, इमाम हुसैन, मुबारक हुसैन, फुरकान शेख, सफिकुल शेख, जोर्शिद शेख, मुकलेसुर रहमान, खैरुल रहमान, अब्दुल मालेक, चंदन, अलफाज, साफु शेख, आलमगीर आलम, फेकारूल शेख, बासिर शेख, हैदर शेख, हुसैन, अकबर अंसारी, इबने मसूद, मेसकातुल शेख, अनिकुल आलम, रोजीबुल शेख, जमीरुल शेख, जाकिर हुसैन, अली शेख, अली अकबर, सायेद अली, रंजीत कुमार मंडल, सेतारुल शेख, हजरत अली, अनिकुल अली, सलाम शेख, अलफाज शेख, सहित अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments