Homeपाकुड़तेज धूप और गर्म हवाओं से बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा, स्कूलों...
Maqsood Alam
(News Head)

तेज धूप और गर्म हवाओं से बच्चों के स्वास्थ्य को खतरा, स्कूलों को बंद रखने की मांग

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)
अबुल काशिम@समाचार चक्र
अबुल काशिम@समाचार चक्र

पाकुड़ । तापमान में वृद्धि के साथ ही गर्मी का तेवर भी बढ़ रहा है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने जीना मुश्किल कर रखा है। लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। गर्मी की वजह से सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न संस्थानों में लोगों की उपस्थिति नगण्य हो गई है।

वहीं बाजार में चहल-पहल कम हो गई है। तीखी धूप जानलेवा महसूस हो रहा है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ेगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन आंगनबाड़ी और स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों पर ना सरकार और ना ही प्रशासन मेहरबान दिख रही है। कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद स्कूलों के संचालन को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि पिछले दो दिनों से स्कूलों से बच्चों और शिक्षकों के तबीयत बिगड़ने की तस्वीरें सामने आ रही है। किसी स्कूल में कोई छात्रा बेहोश हो जाती है, तो कोई स्कूल में शिक्षक होश खो बैठते हैं।

बेहोश छात्र, फोटो- समाचार चक्र
बेहोश छात्र, फोटो- समाचार चक्र

मीडिया में भी लगातार खबरें आ रही है। फिर भी आंगनबाड़ी और स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल और छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। अभिभावकों का मांग है कि स्कूलों के संचालन को कुछ दिनों के लिए बंद रखा जाए। मौसम के सामान्य होने पर ही स्कूलों का संचालन किया जाए। प्रशासन से इस पर अभिलंब ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

इधर जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने कहा कि स्टेट से किसी तरह का दिशानिर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही कोई दिशानिर्देश आएगा निश्चित रूप से उसका पालन किया जाएगा।

इसे भी पढ़े-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments