पाकुड़ । तापमान में वृद्धि के साथ ही गर्मी का तेवर भी बढ़ रहा है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने जीना मुश्किल कर रखा है। लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। गर्मी की वजह से सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न संस्थानों में लोगों की उपस्थिति नगण्य हो गई है।
वहीं बाजार में चहल-पहल कम हो गई है। तीखी धूप जानलेवा महसूस हो रहा है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ेगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन आंगनबाड़ी और स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों पर ना सरकार और ना ही प्रशासन मेहरबान दिख रही है। कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद स्कूलों के संचालन को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि पिछले दो दिनों से स्कूलों से बच्चों और शिक्षकों के तबीयत बिगड़ने की तस्वीरें सामने आ रही है। किसी स्कूल में कोई छात्रा बेहोश हो जाती है, तो कोई स्कूल में शिक्षक होश खो बैठते हैं।
मीडिया में भी लगातार खबरें आ रही है। फिर भी आंगनबाड़ी और स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहाल और छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। अभिभावकों का मांग है कि स्कूलों के संचालन को कुछ दिनों के लिए बंद रखा जाए। मौसम के सामान्य होने पर ही स्कूलों का संचालन किया जाए। प्रशासन से इस पर अभिलंब ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
इधर जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने कहा कि स्टेट से किसी तरह का दिशानिर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही कोई दिशानिर्देश आएगा निश्चित रूप से उसका पालन किया जाएगा।
इसे भी पढ़े-
- हाईटेक हुई पाकुड़ नगर की पुलिस-पेट्रोलिंग टीम की भी होगी मॉनिटरिंग
- माकपा ने मनाया जलियांवाला बाग नरसंहार की 104 वीं वर्षगांठ
- आग से तीन घर जले, अनाज कपड़े सहित सारा सामान जलकर राख
- भाजपा नेता ने स्कूल का किया निरीक्षण, नई शिक्षा नीति की दी जानकारी
- अमड़ापाड़ा बीडीओ ने दिखाई मानवता, दो घायलों को सरकारी वाहन में उठाकर कराया इलाज
- हाईटेक हुई पाकुड़ नगर की पुलिस-पेट्रोलिंग टीम की भी होगी मॉनिटरिंग
- साल भर से ठप पेयजलापूर्ति योजना, गर्मी में भी नहीं बुझा पा रहा लोगों की प्यास
- स्वर्गीय साइमन मरांडी आदिवासी व मूलवासियों के हितैषी थे: विधायक दिनेश मरांडी
- लाठीचार्ज के खिलाफ सीएम का जलाया पुतला
- नवीनगर एवं नसीपुर पंचायत भवन में सप्ताहिक पंचायत दिवस कार्यक्रम का डीडीसी ने किया निरीक्षण