पाकुड़। एलिट पब्लिक स्कूल में बुधवार को अग्निशमन विभाग की ओर से आग पर काबू पाने के तरीकों से अवगत कराने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अग्निशमन विभाग के अधिकारी रमेश सिंह और धर्मेंद्र सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए। अधिकारियों ने स्कूल के बच्चों को आग पर काबू पाने के तरीकों के बारे में बताया।
गैस सिलेंडर में आग लगने से किस तरह उसे नियंत्रण में लाया जा सकता है, इसकी बारीकी से जानकारी दी गई। इसके अलावा अन्य माध्यम से आग लगने पर उस पर नियंत्रण के लिए क्या करना चाहिए, इसके बारे में भी बताया गया। एलिट पब्लिक स्कूल की ओर से अग्निशमन विभाग का आभार जताया गया। अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के लिए अपील की गई।
मौके पर एलिट पब्लिक स्कूल के निदेशक अरविंद साह, प्राचार्य अभिजीत राय आदि मौजूद थे।