समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। कंप्यूटर एवं आईटी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में बीसीए में छात्र-छात्राएं अब सीधे नामांकन कर सकेंगे। कॉलेज प्रशासन ने सीधे नामांकन को लेकर यह सूचना जारी की है। पॉलिटेक्निक प्रबंधन का मानना है कि कंप्यूटर और आईटी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसी दृष्टिकोण से कॉलेज प्रबंधन ने बीसीए में सीधा नामांकन लेने की घोषणा की है। पॉलिटेक्निक के प्रशासनिक अधिकारी निखिल चंद्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर एवं आईटी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। यह दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि सिस्टम इंजीनियर, प्रोग्रामर, वेब डेवलपर, सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर सहित कई और ऐसी नौकरियां है, जिसके लिए देश-विदेशों में कंप्यूटर डिग्री की योग्यता रखने वाले लाखों युवाओं की जरूरत है। निखिल चंद्रा ने कहा कि आने वाले समय में यह संख्या और ज्यादा तेजी के साथ बढ़ने की संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए पॉलिटेक्निक में बीसीए में सीधा नामांकन के लिए आवेदन लेने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि न्यूनतम 45 फीसदी अंक के साथ प्लस- टू या इंटरमीडिएट पास छात्रों का नामांकन लिया जाएगा। इसके लिए एक विषय गणित के साथ विज्ञान, कला या वाणिज्य के छात्र हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक प्रबंधन ने गत साल 2023 में बीसीए डिग्री कोर्स की शुरुआत की थी। उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि एआईसीटीई और झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त बीसीए डिग्री कोर्स में छात्र-छात्राएं ऑनलाइन या ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो चुका है और 15 मई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक में कौशल योजना एवं उज्जवला मासिक योजना में नामांकन के लिए छात्रों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार की सूचना आवेदन प्राप्ति के बाद प्रकाशित कर दिया जाएगा।