कृपा सिंधु बच्चन@समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पाकुड़ के छात्रों को स्कूल प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को सम्मानित किया गया। इस दौरान राज प्लस- टू स्कूल के प्राचार्य आशुतोष कुमार ने बच्चों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय पाकुड़ के छात्रों ने इतिहास रचने का काम किया है। अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में यह एकमात्र विद्यालय है, जहां के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि स्कूल के कुल 34 बच्चों को प्रमाण पत्र मिला है। वहीं तीन बच्चों ने स्वर्ण पदक और तीन बच्चों ने रजत पदक जीता है। प्राचार्य आशुतोष कुमार ने बताया कि रचित राज मिश्रा ने राज्य स्तर पर जगह बनाई है और अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया है। उन्हीं बच्चों को स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर हिंदी ओलंपियाड के कोऑर्डिनेटर शिक्षक राजू नंदन साह, शिक्षिका प्रियंका चौबे, नंदिनी साह, शिक्षक सुभाष चंद्र, उज्जवल ओझा आदि मौजूद थे।