समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़-गाँव की ज़मीनी हक़ीक़त यही है,जहां लड़कियों को अपनी शिक्षा और आगे बढ़ने के अवसर के लिए तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।वहीं गंधाईपुर गांव की सुहाना परवीन ने इस मिथक को तोड़ दिया है.सुहाना ने अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल अंजना से इंटर साइंस में 451 अंक लाकर जिले भर में छठा स्थान प्राप्त की है.सुहाना के पिता मोहम्मद जहांगीर आलम पेशे से पारा शिक्षक है जबकि सुहाना की मां सारिका खातून गृहणी है.घर के आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद सुहाना ने सिर्फ अपने स्कूल ही नहीं बल्कि जिले का नाम रौशन कर दिखाया है.सुहाना शिक्षक बनकर अपने समाज को जागरूक करना चाहती है.वे कहती है हमारे क्षेत्र की लड़कियां आगे उच्च शिक्षा नहीं हासिल करना चाहती है.मैं इस लिए शिक्षिका बनकर अपने क्षेत्र की लड़कियों और महिलाओं को बेटों के साथ साथ बेटियों को पढ़ाने के लिए जागरूक करुँगी.
विज्ञापन
