Homeपाकुड़18 गठित टीम द्वारा 66 पीडीएस दुकानों पर किया गया था औचक...
Maqsood Alam
(News Head)

18 गठित टीम द्वारा 66 पीडीएस दुकानों पर किया गया था औचक निरीक्षण

उपायुक्त के निर्देशानुसार 17 डीलरों को जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया निलंबित

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)
अबुल काशिम@समाचार चक्र
अबुल काशिम@समाचार चक्र

पाकुड़10 मार्च को बड़े पैमाने पर उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा 18 गठित टीम के द्वारा जिले के 66 पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। उपायुक्त के स्तर से गठित टीम के प्रत्येक अधिकारियों को पीडीएस दुकानो के सघन जांच के आदेश दिए गए थे। सभी 18 गठित टीमों के द्वारा सघन जांच की गई थी, जांच के बाद उपायुक्त वरुण रंजन के द्वारा सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा इन सभी डीलरों को किया गया निलंबित

(1) महिला विकास स्वयं सहायता समूह, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- नावाडीह, प्रखंड -लिट़्टीपाड़ा।

(2) चुड़की मुर्मू, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- मानिकपुर, प्रखंड- महेशपुर।

(3) लीला स्वयं सहायता समूह, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- भेटाटोला, प्रखंड- महेशपुर।

(4) रानी सोरेन, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- जामुगड़िया, प्रखंड- अमड़ापाड़ा।

(5) श्याम परगना स्वयं सहायता समूह, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- पाडेरकोला, प्रखंड- अमड़ापाड़ा।

(6) विष्णु स्वयं सहायता समूह, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- हाथकाठी, प्रखंड- हिरणपुर।

(7) रंजीत कुमार मंडल, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- घाघरजानी प्रखंड- हिरणपुर।

(8) कमल स्वयं सहायता समूह, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- राजपोखर, प्रखंड- पाकुड़िया।

(9) सावित्री देवी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- बीचपहाड़ी, प्रखंड- पाकुड़िया।

(10) महिला स्वयं सहायता समूह, गणपुरा, जन वितरण प्रणाली विक्रेता पंचायत- बन्नोग्राम, प्रखंड- पाकुड़िया।

(11) अजीत कुमार साह, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पाकुड़ शहरी, प्रखंड- पाकुड़।

(12) हारु तुरी, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- शहरकोल, प्रखंड- पाकुड़।

(13) केशव कुमार प्रमाणिक, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- झिकरहाटी, प्रखंड- पाकुड़।

(14) माया स्वयं सहायता समूह, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- मणिरामपुर, प्रखंड- पाकुड़।

(15) मोफिजूल हक, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- चेंगाडांगा, प्रखंड -पाकुड़।

(16) रतन रजक, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पाकुड़ शहरी, प्रखंड- पाकुड़।

(17) मोजाम्मेल शेख, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, पंचायत- उदयनारायणपुर, प्रखंड- पाकुड़।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments