समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़– श्री श्री 108 श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज जी मंगलवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे पाकुड़ पहुंचे। इस दौरान स्वामी जी का स्वागत करने के लिए गुरु भाई सैंकड़ों की संख्या में गोकुलपुर में उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही उनका गोकुलपुर में आगमन हुआ तो गुरु भाइयों ने महाराज के जयकारे लगाने लगे। उनके आगमन को लेकर शहर के मालपहाड़ी रोड स्थित ब्रह्म विद्यालय आश्रम को सुंदर ढंग से सजाया गया था, सड़क पर तोरण द्वार भी बनाया गया है। स्वामी जी का ब्रह्म विद्यालय एवं आश्रम में आदिवासी रीति रिवाज से भी स्वागत हुआ। स्वामी जी के आश्रम में पहुंचने के बाद गुरु भाइयों और बहनों ने उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद ग्रहण किया। 12 से 16 दिसंबर तक सुबह शाम सत्संग होगा एवं प्रसाद वितरण होगा। स्वामी जी के साथ 10 से 12 महात्मा जी भी साथ पाकुड़ पहुंचे हैं। स्वामी जी मुख्य स्थान बक्सर जिला के छोटका राजपुर से चलकर भरौली, आरा, पटना, सुल्तानगंज होते हुए पाकुड़ आए हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय पांडेय, अजय सिंह, सुमित साधवानी, अरविंद सिंह, श्रावण गोयल, राजेश पांडेय सहित दर्जनों गुरु भाई की अहम भूमिका रही है।