Homeकोटालपोखरकोटालपोखर में टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल शिक्षा का जला रहा अलख
Maqsood Alam
(News Head)

कोटालपोखर में टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल शिक्षा का जला रहा अलख

विद्यालय को मिला यू डायस कोड,अभिभावकों और बच्चों में खुशी का लहर

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

कोटालपोखर–टैलेंट सर्च पब्लिक स्कूल सोसाइटी कोटालपोखर के तत्वधान में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक के बीच बैठक आयोजित की गई।बैठक में सोसाईटी के डायरेक्टर वकील अहमद और प्राचार्य रणधीर कुमार साह ने अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई से संबंधित जानकारी हासिल की।उन्होंने कहा पिछले 2019 से टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका निभा रहा है।कई उतार चढ़ाव देखने को मिले।अब आपकी बारी है क्या कमियां और क्या अच्छाईयां है जरूर बताएं।सभी ने एक स्वर में कहा कि टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में महती भूमिका निभाने का काम किया है।वहीं सुसाईटी के डाइरेक्टर वकील अहमद ने खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि उक्त विद्यालय ई-विद्या वाहिनी से जुड़ चुका है।विद्यालय को यू-डायस कोड मिल चुका है।यह खबर सुनते ही छात्र- छात्रों में खुशी कि लहर दौड़ गई।वकील अहमद ने कहा कि साहिबगंज जिले के कोटालपोखर-पाकुड़ रोड पर स्थित  टैलेंट सर्च पब्लिक स्कूल सोसाइटी कोटालपोखर को सरकारी पोर्टल इ-विद्या वाहिनी से जोड़ दिया गया है. स्कूल को आइडी व पासवर्ड शिक्षा विभाग के रांची कार्यालय से मिल गया है.विद्यालय के डायरेक्टर वकील अहमद ने बताया कि अब स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट संबंधी कोई समस्या नहीं होगी.उक्त विद्यालय का नाम ऑनलाइन में ई-विद्या वाहिनी द्वारा देखा जा सकता है.सूचना के बाद शिक्षकों व अभिभावकों में हर्ष का माहौल है।मौके पर बी पी ओ समीर अलफ्रेड, बीआरसी रियाज राजा,पत्रकार मकसूद आलम,विकास भगत, गुलाम रब्बानी,जयंत कुमार टार्जन, शिक्षक राजकुमार साह,अब्दुस सकुर,शिक्षक सरीफुल हक,सुब्रतो कुमार,सूरज कुमार,नसीम अहमद, ज़ख़िउश राजा,निशिकांत,श्रवण कुमार,केशव कुमार, प्रगना, उसमान,नईम,संगीता कुमारी,निशा कुमारी,स्नेह प्रियाज़,हिना प्रवीण, आदि सभी शिक्षक गण ऊपस्थित थे।

टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल सोसाईटी ने कोटालपोखर में नई इबारत लिखने का किया है काम

कोटालपोखर के शिक्षाविद और प्रबुद्ध लोगों के अनुसार साहेबगंज जिला के अंतिम छोर में बसा कोटालपोखर गांव शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है।यहां के बच्चे काफी मुश्किल से मैट्रिक पास कर उच्च पढ़ाई के लिए बाहर जाते थे।वहीं गरीबी और पिछड़ेपन के कारण कुछ छात्र पढ़ाई छोड़ भी दिया करते थे।लेकिन तेज तर्रार शिक्षक वकील अहमद के कोटालपोखर आगमन के बाद शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिला।कोटालपोखर उच्च विद्यालय में अध्यनरत कई छात्र जिला टॉपर हुए।कई बच्चों को अवार्ड भी प्राप्त हुए।क्योंकि वकील अहमद और उनकी टीम ने छात्र और छात्राओं ने काफी मेहनत कर बच्चों को निखारने का काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments