Homeपाकुड़अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर तनवीर आलम ने बांटे दर्द, पहुंचाई आर्थिक...
Maqsood Alam
(News Head)

अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर तनवीर आलम ने बांटे दर्द, पहुंचाई आर्थिक मदद

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने बुधवार को पृथ्वीनगर पंचायत अंतर्गत चांदनगर गांव पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर हाल-चाल जाना। उन्होंने परिवार के मुखिया हबीबुर रहमान से घटना की जानकारी ली और दुख दर्द बांटा। पीड़ित हबीबुर रहमान अपना दर्द बयां करते हुए भावुक हो गए। तनवीर आलम ने उन्हें ढांढस बंधाया और मुश्किल घड़ी से उबारने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिलाया।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि घटना बेहद ही मार्मिक है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से लोगों के दुख दर्द में खड़ा रहा है। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलाया कि हम आपके सुख दुख में साथ खड़े हैं। किसी तरह के फिक्र की जरूरत नहीं है। निश्चित रूप से जो भी सरकारी सहयोग होगा, कराएंगे।

वहीं तनवीर आलम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग भी किया। पीड़ित परिवार को सरकारी मदद के लिए मौके पर मौजूद कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक को जरुरी दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों से मिलकर सरकारी मदद दिलाने के लिए बात करें।

उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे चांदनगर गांव के हबीबुर रहमान के घर में आग लग गई थी। जिसमें पूरा घर जलकर खाक हो गया था। घटना में घर में रखे खाने-पीने के सामान भी नहीं बचे। घर के पास स्थित बिजली ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई गई।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक के अलावा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अफजाल हुसैन, विधायक प्रतिनिधि देबू विश्वास सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments