समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। जिले के फरक्का थाना क्षेत्र के न्यू फरक्का एवं प्रखंड कार्यालय से सटे न्यू फरक्का हाई स्कूल में रूटिंग विवाद में स्कूल के प्रधान शिक्षक एवं अन्य शिक्षक आपस में ही भिड़ गए। प्रधान शिक्षक मनीरूल इस्लाम एवं अन्य शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई।जिसमें प्रधान शिक्षक मनिरुल इस्लाम घायल हो गए। उनके हाथ पैर और आंखों में चोट लगने से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें स्थानीय अस्पताल से मालदा रेफर कर दिया गया है। इस दौरान स्कूल में मौजूद अध्यक्ष अरुणमय दास ने बताया कि छात्रों के सामने ही इस तरह की हरकतें की गई है। मैं भी इस दौरान मौके पर मौजूद था। उन्होंने बताया कि मारपीट की घटना में प्रधान शिक्षक के हाथ पैर और आंख पर चोट लगने से घायल हो गए हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल से मालदा रेफर कर दिया गया है। प्रधान शिक्षक मनिरूल इस्लाम का कहना है कि मुझे बिना जानकारी दिए रूटीन जारी कर दिया गया। इसी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ और मुझे मारपीट किया गया। इस दौरान मौजूद लोगों का कहना है कि स्कूल में काफी मनमानी होती है। प्रधान शिक्षक पर महिला शिक्षिकाओं की भी आपत्तिजनक टिप्पणी की बातें सामने आ रही है। इस तरह की घटना को लेकर आम लोगों और अभिभावकों ने निंदा की है। लोगों का कहना है कि शिक्षक समाज का आईना होता है। शिक्षक ही बच्चों का भविष्य गड़ते हैं। लोगों ने कहा कि शिक्षक ही स्कूल में बच्चों को अनुशासन सीखाते है। लेकिन बच्चों के सामने ही शिक्षकों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। यह बेहद ही निंदनीय घटना है। इस तरह की घटना से बच्चों की मानसिकता पर गलत असर पड़ता है। इधर घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राज्य पार्टी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मैनुल हक से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने इस मामले में साफ शब्दों में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।