समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बिमल महतो सहित आचार्य वृंद एवं छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के गीत, नृत्य, एकांकी सहित कई अन्य मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विद्यालय के आचार्य एवं छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात प्रधानाचार्य बिमल महतो ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। मौके पर मुकेश कुमार, नंदकिशोर मंडल, बापन प्रमाणिक, विष्णु साहा, माईकल मरांडी, सोना हेंब्रम, मिली सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।