समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, प्रशिक्षक एवं अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले को डायट पाकुड़ के माध्यम से प्रत्येक माह एवं आवश्यकता अनुसार प्रत्येक सप्ताह सम्मानित किया जाएगा।प्राथमिक शिक्षकों के लिए ए फोर एलेक्सा प्रशिक्षण डायट पाकुड़ में किया जाएगा। शिक्षकों के लिए डायट पाकुड़ में मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण, शिक्षकों के लिए डायट पाकुड़ में धूम्रपान निषेध से संबंधित प्रशिक्षण, कार्यशाला, शिक्षकों, विद्यार्थियों के यौन उत्पीड़न से बचाव, सुरक्षा हेतू आवश्यक प्रशिक्षण कार्यशाला कराने एवं पाकुड़ जिले के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए टीचर ट्रेनिंग मॉडल निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। ताकि शिक्षक विद्यालय में कैसे बेहतर रूप से विद्यार्थी को पढ़ाएं, इसे सुनिश्चित किया जा सके। विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर से आयोजित किए जाने वाले टेस्ट सीरीज ओलंपियाड एवं अन्य परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र का निर्माण करने, विज्ञान प्रदर्शनी एवं अपशिष्ट पदार्थ से बने नए मॉडल से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला स्तर पर संचालित प्रोजेक्ट परख के आलोक मे शिक्षा के क्षेत्र मे शिक्षकों, विद्यार्थियों के लिए आवश्यक तैयारी करने या करवाने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्राचार्य, डायट पाकुड़ संतोष गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य सह संकाय सदस्य राकेश रजक, संकाय सदस्य वरुण गणाई, रविकांत एवं लिपिक मुस्ताफिजुर उपस्थित थे।
विज्ञापन
