पाकुड़-केकेएम कॉलेज के छात्रों एवं असमाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ छात्रावास में मारपीट किए जाने को लेकर पुलिस एसोसिएशन ने उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल और एसपी प्रभात कुमार को आवेदन दिया। आवेदन देते हुए संघ के अध्यक्ष बिपिन यादव ने कहा कि शुक्रवार की रात्रि में नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को कांड अनुसंधान को लेकर केकेएम कॉलेज के छात्रावास परिसर में वर्तमान एवं पूर्ववर्ती छात्रों, असमाजिक तत्वों द्वारा नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पर बिना किसी वजह के लाठी, डंडा, लोहे का रड एवं हॉकी स्टीक से जानलेवा हमला किया। जिससे कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गये। इस संबंध में जख्मी एवं अनुसंधानक पुलिस पदाधिकारी द्वारा नगर थाना काण्ड सं0 179/24 एवं 180/24 दर्ज कराया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में भी कई बार केकेएम कॉलेज के छात्रों एवं असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की घटना कारित की गयी है। जिसके संबंध में भी नगर थाना में काण्ड दर्ज किया गया है। बार-बार इस तरह की अशोभनीय घटना घटित होने से पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के ऊपर प्रतिकुल असर पड़ रहा है। पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ उपर्युक्त घटना कारित करने वाले छात्रों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध जल्द से जल्द कठोर कानूनी कार्रवाई की जाय। पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ उक्त घटित घटना का हमदोनों पुलिस एसोशिएसन शाखा एवं पुलिस मेंस एसाशिएसन शाखा घोर निंदा करते हैं। जबतक घटना कारित करने वाले छात्रों एवं असमाजित तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई, गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक जिला के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करते हुए सरकारी कार्य का निष्पादन करेंगे।
Maqsood Alam
(News Head)
(News Head)