समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़। जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के बूधापोखर कैनाल के पास सिर कटी युवती का शव बरामद मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला प्रेम प्रसंग का है। जिसमें प्रेमिका के द्वारा शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने सत्रह दिनों के बाद वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उपरोक्त जानकारी जिले की पुलिस कप्तान निधि द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता में देते हुए बताया कि बीते 2 सितंबर 2025 को अहले सुबह स्थानीय चौकीदार के माध्यम सुचना मिली कि महेशपुर थाना अंतर्गत बुधापोखर कैनाल से करीब पचास मीटर की दुरी पर एक सड़ी-गली मस्तिष्क विहीन महिला का शव देखा गया है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर महेशपुर थाना प्रभारी को सदल बल घटना स्थल पर भेजा गया। जांच में पाया गया कि एक अज्ञात महिला का शव पानी में पड़ा हुआ है। शव की स्थिति क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। स्थानीय चौकीदार एवं आसपास के गांव के लोगों से शव की पहचान कराया गया। परंतु पहचान नहीं हो सका।
विज्ञापन

अज्ञात शव का कराया गया पोस्टमार्टम
विज्ञापन

बरामद किए गए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ भेजा गया। चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा उक्त शव के पोस्टमार्टम को लेकर फूलो-झानों मेडिकल अस्पताल दुमका भेज दिया। वहीं इस संदर्भ में महेशपुर थाना कांड संख्या 148/25 धारा 103 (1) बीएनएस के अंतर्गत अंकित कर त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के द्वारा एसडीपीओ महेशपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि गुमशुदगी का मामला 23 अगस्त 2025 को थाना में सुचना प्राप्त हुआ है।
एसडीपीओ महेशपुर के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी
एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी महेशपुर रवि शर्मा, दीपक कुमार, अजय कुमार महतो अनुसंधान कर्ता सहित अभिजीत राज, प्रीतम देव आदि को शामिल किया गया था। एसआईटी ने बारीकी से अनुसंधान करते हुए और तकनिकी साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्य का संकलन किया गया। इसी क्रम में शव की शिनाख्त कपड़ा आदि के आधार पर नरेश मरांडी एवं उनकी पत्नी बसंती टूद्दू के द्वारा के द्वारा इनकी गुमशुदगी पुत्री ललिता मरांडी उम्र बीस वर्ष के रूप में किया गया।
कैसे पहुंची हत्त्यारा तक पुलिस
तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर एक युवक विजय हेंब्रम को उसके घर बुधापोखर गांव से गिरफ्तार किया गया। विजय हेंब्रम एवं मृतिका के बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन मृतिका शादी के लिए तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर हत्यारा विजय हेंब्रम विगत 18 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी के नाम पर रात्रि में बुलाकर नहर किनारे ले गया और उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया और गला दबाकर हत्या कर शव को नहर के नीचे नाला में फेंक दिया। जिसकी बरामदगी दो सितंबर को हुई थी। अनुसंधान के क्रम में पुरे मामले का उधभेदन किया गया। मृतिका के मोबाईल फोन का अभियुक्त की निशादेही पर बरामद किया गया। एसपी ने बताया की कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक एवं तकनिकी साक्ष्य के आधार पर किया जा रहा है।