समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़-उपायुक्त मनीष कुमार ने आगामी विजयादशमी एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर आज कालीभषाण तालाब घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की समुचित तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उपायुक्त ने घाटों की साफ- सफाई, प्रकाश व्यवस्था,बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा स्थापना, गोताखोरों की उपलब्धता तथा स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि दुर्गापूजा और विजयादशमी का पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो।उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि श्रद्धालुओं एवं शहरवासियों को सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल मिले। सभी अधिकारी समयबद्ध तरीके से आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करें और आमजन प्रशासन का सहयोग करते हुए नियमों का पालन करें।”उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि प्रशासन के साथ सहयोग करें और सामाजिक समरसता एवं भाईचारे का संदेश देते हुए पर्व का आनंद उठाएँ।
विज्ञापन
