समाचार चक्र संवाददाता
विज्ञापन

पाकुड़-उपायुक्त मनीष कुमार ने विजयादशमी (दशहरा) के पावन अवसर पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। अपने संदेश में उपायुक्त ने कहा कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य,अन्याय पर न्याय और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह पर्व हमें जीवन में सदैव धर्म,सत्य और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
उपायुक्त मनीष कुमार ने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस पर्व को शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं तथा सामाजिक समरसता बनाए रखने में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि विजयादशमी का यह पावन पर्व जिले के विकास और प्रगति की दिशा में नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच प्रदान करेगा। उपायुक्त मनीष कुमार ने समस्त जिलेवासियों से यह भी अनुरोध किया कि वे पर्व के दौरान सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करें,ताकि प्रत्येक व्यक्ति आनंदपूर्वक इस पर्व का उत्सव मना सके।
विज्ञापन
