हिरणपुर। प्रखंड के हाथकाठी के पॉवर सब स्टेशन के समीप स्थित जया विवाह भवन में रविवार को भगवान बलभद्र जी महाराज का पूजन उत्सव पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के वातावरण में धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर व्याहुत कलवार सेवा संघ के सदस्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।
पूजा में यजमान के रूप में संदीप भगत व उनकी पत्नी शामिल हुई। जहां पुरोहित सुजय पंडित ने विधि विधान पूर्वक पूजा संपन्न कराई। बलभद्र महाराज के पूजन को लेकर विवाह भवन में सजावट की व्यवस्था की गयी थी। जहां श्रद्धालुओं ने विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद परिवार व पूरे समाज की समृद्धि की कामना की।
मालूम हो कि भगवान बलभद्र (बलराम जी) व्याहुत समाज के कुल देवता हैं। प्रतिवर्ष उनकी पूजा धूमधाम के साथ की जाती है। इस वर्ष भी इनका पूजन उत्सव व्याहुत कलवार सेवा संघ हिरणपुर द्वारा किया गया। जहां पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। साथ ही भोज का भी आयोजन किया गया था।
समारोह में रामनाथपुर, तोड़ाई, डांगापाड़ा, मोहनपुर सहित पूरे प्रखंड से श्रद्धालु शामिल हुए। पूजन कार्यक्रम के पश्चात सामाजिक परिचर्चा भी हुई। जहां समाज के गणमान्य लोगों ने समाज हित में कार्य करने पर जोर दिया।
मौके पर संघ के नारायण भगत, जय किशन भगत, राम कुमार भगत, चन्दन भगत, रंजीत भगत, रविंद्र भगत, रामु भगत, लड्डू भगत, कैलाश भगत, राजकुमार भगत आदि मौजूद रहे।