Homeपाकुड़चलती बस में लगी भीषण आग, चालक की सुझबुझ से बची यात्रियों...
Maqsood Alam
(News Head)

चलती बस में लगी भीषण आग, चालक की सुझबुझ से बची यात्रियों की जान

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

Drona

मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिला के सागरदिघी थाना अंतर्गत मोड़ग्राम के समीप दोहाल मोड़ के पास 12 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर सोमवार को एक चलती सरकारी बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे काफी तेजी से फैलने लगी। आस-पास के इलाकों में अफरातफरी मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझा पाना बड़ी चुनौती थी। आग से यात्रियों के जान-माल को तो नुकसान नहीं हुआ। लेकिन बस बुरी तरह से जलकर खाक हो गया। इस घटना में बस चालक और बस कंडक्टर ने काफी सुझबुझ से काम लिया। बस चालक और बस कांडक्टर के सूझबूझ के कारण ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सागरदिघी पुलिस भारी संख्या में पहुंची। मौके पर दमकल वाहिनी जाकर आग को काबू में कर लिया। वहीं खबर लिखे जाने तक आग लगने के सही कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। वहीं यात्रियों से जो जानकारी मिली उसके मुताबिक सुबह यह सरकारी बस नौ-दस यात्रियों को लेकर बरहमपुर से निकल कर फरक्का की ओर आ रही थी। अचानक बीच सड़क पर सागरदिघी थाना क्षेत्र के मोड़ग्राम के समीप दोलाह मोड़ के पास बस में आग दहकने लगी और धुआं से अफरातफरी मच गया। मगर चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दिया और बस कांडक्टर ने दोनों गेट खोल दिया और सभी को जल्दी से गाड़ी खाली करने को कहा। इस तरह से सभी यात्रियों की जान बच गई। दो दमकल की सहायता से आग को काबू में कर लिया गया और सभी यात्री बड़े हादसा का शिकार होने से बच गए। पुलिस घटना की तहकीकात करते हुए आग लगने की वजह को जानने जांच करने में लग गई हैं।

विज्ञापन

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments