पूर्णेन्दु कुमार विमल@ समाचार चक्र
पाकुड़िया । शुक्रवार को माह-ए-रमजान का पहले दिन जुमे को लेकर पाकुड़िया प्रखंड के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सुबह से ही रौनक बनी हुई थी।
प्रखंड के पाकुड़िया, ढेकीडुबा, राजपोखर, सोरला, फुलझींझरी, लकड़ापहाडी, डोमनगड़िया सहित सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। सुबह से बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों में भी काफी उत्साह था।
पाकुड़िया जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती नूर आलम कासमी ने रोजे की फजीलत बयान करते हुए कहा कि रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए मुकद्दस का महीना है और उस पर जुमे की नमाज खास महत्व रखती है। यह दिन बहुत खास और पाक है। जुमे के दिन सभी नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में जाते हैं। एक महीने में चार जुमा होते हैं, आखरी जुमे को अलविदा जुमा कहते हैं। इस्लामिक कैलेंडर में चांद की तारीख के अनुसार त्योहारों की तारीख तय की जाती है। यही कारण है कि रमजान का महीना हर साल अलग-अलग तारीखों पर शुरू होता है। इस पूरे महीने में लोग अहले सुबह उठकर सहरी करते हैं और रोजा रखते हैं। शाम को इफ्तारी के साथ रोजा समाप्त किया जाता है। रोजा केवल भूख प्यास का ही नहीं, बल्कि रोजे की हालत में गलत कामों, गलत सुनना, बोलना इन सभी से बचना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा कुरान पाक की तिलावत और नमाज पढ़कर गुनाहों से तौबा करनी चाहिए।
इमाम मुफ्ती ने कहा कि रमजान में गरीबों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। अल्लाह एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सवाब अता करता है।
इसे भी पढ़े-
- दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
- होमियोपैथी चिकित्सक ने गरीबों की जांच कर व मुफ्त दवा देकर मनाई पिता की पुण्यतिथि
- ढोल नगाड़े के साथ निकाला गया भव्य कलश यात्रा
- केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद, ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और मार्ग विस्तार को लेकर सौंपा ज्ञापन
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, महिलाएं बढ़ चढ़कर ले रही हिस्सा
- दो हाईवा के आमने सामने टक्कर से पान दुकान क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे चालक
- तालाब व डोभा निर्माण में गड़बड़ी, वृक्षारोपण में जमीन घोटाले की आशंका
- थाना प्रभारी ने रामनवमी कमेटी के साथ की बैठक
- प्रधानाध्यापिका ने ही बेची थी किताबें, बीईईओ ने डीएसई को सौंपा रिपोर्ट