समाचार चक्र संवाददाता
गोला-आजसू पार्टी के गोला प्रखंड कार्यालय में युवा आजसू की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता युवा आजसू प्रखंड संयोजक विशु रजवार ने की एवं संचालन आजसू छात्र संघ प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुशवाहा ने किया।बैठक में रामगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय समाजसेवी पियूष चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक भागीदारी के बिना स्वस्थ और समावेशी समाज की कल्पना अधूरी है। युवा शक्ति को संगठित कर पंचायत स्तर से जिला तक मजबूती के साथ संगठन का विस्तार किया जाएगा।इस अवसर पर युवा आजसू जिला सह-संयोजक मनोज महतो,नितीश निराला, आजसू नेता युगल किशोर बगतिया,संतोष महतो,अजय महतो, टेकलाल महतो,कुणाल कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


बैठक में गोला प्रखंड के 21 पंचायतों में युवा संयोजक मंडली का गठन किया गया,जिनमें शामिल नाम इस प्रकार हैं.गोला पंचायत से भानू रजवार,प्रीत नायक, आनंद कुशवाहा,सुभाष पोद्दार.बरियातू पंचायत से संतोष महतो,कुंदन कुमार.साड़म पंचायत से निकेश महतो,बिजली पटेल,डब्लू महतो,संजय महतो.पूरबडीह पंचायत से विक्की कुशवाहा, अनुरोध प्रजापति, कुम्हरदंगा पंचायत से सोनू महतो,कुंदन कुमार, उमाशंकर महतो, संग्रामपुर पंचायत से महेंद्र महतो, ज्ञान रंजन महतो.नावाडीह पंचायत से अमन करमाली, भास्कर कौटवार, छोटेलाल प्रसाद,बरलंगा पंचायत से सुजित कुमार, सूरज सिंह.उपरबरगा पंचायत से जीतन महतो, दिलीप महतो.सरगडीह पंचायत से प्रफुल्ल महतो,नीरज महतो, संजीव महतो,नितीश कुमार.बेटूल पंचायत से दीपक महतो,संजय नायक,धर्मेन्द्र महतो. मंगनपुर पंचायत से टेकलाल महतो,ओम प्रसाद महतो,अरविंद कुशवाहा. सोसो पंचायत, मंजीत कुमार,जितेन्द्र महतो.सुतरी पंचायत से नितीश खन्ना,विकास सिंह,रोहित बेदिया,रकुवा पंचायत से संतोष प्रजापति,महेंद्र महतो, बंदा पंचायत से धीरन रविदास,मिथुन महतो,

चाडी पंचायत से नीरज नायक,विनय नायक,हुप्पु पंचायत से सुग्रीव महतो, अजय महतो,हेसापोड़ा पंचायत से पंकज साव, डेविड रजवार,अभिषेक टिंकू कुमार, कोराम्बे पंचायत से शिवा बेदिया, लाली करमाली. चौकाद पंचायत से रूपेश महतो, लखीन्दर महतो मौजूद थे.बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और युवाओं को जोड़ने के संकल्प के साथ आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की।
